Home RegionalBihar Bihar-By-Election: अपनी सीट तो जीती ही, आरजेडी की तीन और मजबूत सीटों में लगा दी सेंध

Bihar-By-Election: अपनी सीट तो जीती ही, आरजेडी की तीन और मजबूत सीटों में लगा दी सेंध

by Live Times
0 comment
Bihar-By-election: अपनी सीट तो जीते ही, आरजेडी की तीन और मजबूत सीटों में लग गई सेंध

Bihar-By-election: बिहार में हुए उप चुनाव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद आरजेडी के सबसे बड़े वोट काटवा बन कर सामने आये हैं.

Bihar-By-Election: बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण इमामगंज सीट पर कब्जा बरकरार रखने के साथ ही इंडिया ब्लॉक से तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीट भी छीन ली. इस उप चुनाव में मिली जीत के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए को एक बड़ी बढ़त मिली है.

Bihar-By-Election: जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त

पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा हाल ही में बड़े जोर-शोर से शुरू की गई जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों ने एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर जमानत गंवा दी. यह स्पष्ट संकेत है कि राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर तूफान लाने के दावों के बावजूद, इस नई पार्टी को अभी बहुत कुछ हासिल करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- कुंदरकी में कमाल, BJP जीत के करीब; उत्तर प्रदेश में CM योगी ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

Bihar-By-Election: राजद को सबसे बड़ा झटका बेलागंज में लगा

राजद के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को सबसे बड़ा झटका बेलागंज में लगा, यह सीट पार्टी 1990 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली JDU से हार गई, जो इसके संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं.

Bihar-By-Election: JDU की उम्मीदवार मनोरमा देवी को मिली जीत

JDU की उम्मीदवार मनोरमा देवी, जो पूर्व एमएलसी हैं, उन्होंने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया, जिन्होंने अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव, जो कई बार विधायक रह चुके हैं, उनके लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली हुई सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था.

Bihar-By-Election: जन सुराज के मोहम्मद बन गए आरजेडी के वोट काटवा

जीत का अंतर जन सुराज के मोहम्मद अमजद को मिले 17,285 मतों से अधिक था, जिन्हें आरजेडी मुस्लिम वोटों में विभाजन के कारण अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराना पसंद कर सकती है.

Bihar-By-Election: बिहार की जनता बधाई की पात्र

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “विपक्ष की नकारात्मकता को खारिज करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताने के लिए बिहार की जनता बधाई की पात्र है. उनके नेतृत्व में NDA 243 में से 200 से अधिक सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ें- UP By polls Results 2024 Live : गाजियाबाद में BJP की जीत, जानिये अन्य 8 सीटों का हाल

Bihar-By-Election: जन सुराज के कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटने दी थी धमकी

RJD को रामगढ़ में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जहां प्रशांत किशोर की पार्टी के “तीसरे या चौथे स्थान पर रहने” की भविष्यवाणी सच साबित हुई. इस पूर्वानुमान के कारण बक्सर से सांसद और राज्य राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, जिन्होंने 2020 में विधानसभा सीट जीती थी, उन्होंने धमकी दी थी कि निर्वाचन क्षेत्र में जन सुराज कार्यकर्ताओं को “लाठियों से पीटा जाएगा”. सिंह के छोटे भाई अजीत भाजपा के विजेता अशोक कुमार सिंह, जो पूर्व विधायक हैं, और सतीश कुमार सिंह यादव, जो बिहार में बहुत कम पैठ रखने वाली बसपा के टिकट पर लड़े थे, उसके बाद तीसरे स्थान पर रहे.

Bihar-By-Election: भाजपा को तरारी में भी शानदार जीत मिली

भाजपा ने तरारी में भी शानदार जीत हासिल की, जो आरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में CPI(ML) के सुदामा प्रसाद करते हैं, जिन्होंने लगातार दो बार विधानसभा क्षेत्र जीता था. CPI(ML) उम्मीदवार राजू यादव भाजपा के नए उम्मीदवार विशाल प्रशांत से 10,000 से कुछ अधिक मतों के अंतर से हार गए, जो स्थानीय कद्दावर नेता सुनील पांडे के बेटे के रूप में जाने जाते हैं, जो पहले JDU में थे और कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.

Bihar-By-Election: मांझी के बहू के खाते में गई इमामगंज सीट

जन सुराज का सबसे सम्मानजनक प्रदर्शन इमामगंज आरक्षित सीट पर रहा, जहां इसके उम्मीदवार जितेंद्र पासवान 20 प्रतिशत से अधिक वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. हालांकि, यह सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी के खाते में गई, जिन्होंने राजद के रौशन कुमार को 6,000 से भी कम मतों के मामूली अंतर से हराया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने गया से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस साल की शुरुआत में इमामगंज सीट छोड़ दी थी.

Bihar-By-Election: पहली बार विधानसभा में पहुंचेंगे ये उम्मीदवार

रामगढ़ में अशोक सिंह को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार पहली बार विधानसभा में पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड में ‘खेला’ हो गया, हेमंत की होगी वापसी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00