Lok Sabha Election 2024: महागठबंधन में सीटों की घोषणा के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी मुझे कांग्रेस के झंडे से अलग नहीं कर सकता है.
29 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: पूर्व सांसद पप्पू यादव के कारण बिहार की हॉट सीट बनी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र सुर्खियों में बनी हई है, जिसकी वजह है RJD से बीमा भारती को इस सीट से टिकट मिलना तो वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव ने पहले ही कह दिया था कि उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ना है. वह इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा की सीट मान चुके थे. महागठबंधन में सीटों की घोषणा के बाद पप्पू यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुझे कांग्रेस के झंडे से अलग नहीं कर सकता.
पूर्णिया की जनता के बीच जाऊंगा
पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के नेता पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी का झंडा मेरे हाथों में दे दिया है और जनता ही 26 अप्रैल को पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के झंडे को स्थापित करेगी. पप्पू यादव ने कहा कि देश प्रथम है और पार्टी उसके पीछे है. हमारे सर्वमान्य नेता ने देश के लिए बड़े लेवल पर I.N.D.I.A. का संकल्प लिया है, जिसका मकसद है देश विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर करना. इसमें हमारा सहयोग बना रहेगा. उन्होंने कहा कि डी. राजा की पत्नी हमारे नेता के सामने खड़ी हैं. फिर भी I.N.D.I.A. एलाइंस बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर कांग्रेस ने कैंडिडेट नहीं दिए हैं फिर भी महागठबंधन मजबूत है. बिहार में भी महागठबंधन को मजबूत रखने का निर्णय हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है, जिसके मैं साथ हूं और इसी संकल्प के साथ में पूर्णिया की जनता के बीच जाऊंगा.
राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है
पप्पू यादव ने कहा कि मेरा संकल्प है जनता की भावनाओं के साथ खड़े रहकर आदरणीय राहुल गांधी जी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना. उन्होंने कहा कि सीमांचल की जनता कांग्रेस के झंडे से प्यार करती है, इसलिए मेरा लक्ष्य होगा कि यहां कांग्रेस को और मजबूत करूं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में 4 जून को जनता की भावना के अनुसार, पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा और यहां कांग्रेस के झंडे को स्थापित करेगी.
RJD पर कोई असर नहीं पड़ा
आपको बता दें कि पूर्णिया की सीट आरजेडी के खाते में चली गई है, जिससे पप्पू यादव की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वहीं, बीमा भारती जिन्हें पूर्णिया से टिकट दिया गया है वो कुछ दिनों पहले ही RJD में शामिल हुई हैं और लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पूर्णिया से RJD का उम्मीदवार बना दिया और उन्हें सिंबल भी दे दिया है. इसके बाद पप्पू यादव ने यह भी कहा था कि वो जान दे देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. पप्पू यादव चीख-चीखकर कहते रहे हैं कि पूर्णिया उनकी मां है, लेकिन RJD पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें : कौन था मुन्ना बजरंगी, जेल में जिसकी हत्या के बाद डर गया था माफिया मुख्तार अंसारी