Lok Sabha Election 2024 : सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये भी सच है कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है कि देश में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय ही कांग्रेस का लक्ष्य है.
08 April 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैली कर रही हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का खुद का सर्वे बता रहा है कि इस बार भाजपा 180 सीटों पर अटक जाएगी. उन्होंने कहा कि अब ग्राफ लगातार नीचे गिरते जा रहा है. इस कारण भाजपा के लोग घबराए हुए हैं और चुनावी सर्वे के बाद उनकी बौखलाएट साफ बयां हो रही है. वहीं कांग्रेस के इस दावे को लेकर भाजपा की न
घोषणापत्र को बताया विकास का खाका
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ये भी सच है कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है कि देश में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय ही कांग्रेस का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमारे घोषणापत्र की मीडिया और विश्लेषकों द्वारा चर्चा की गई और हमारे विरोधियों को भी मानना पड़ा है कि इसमें एक मजबूत विजन है, ये भारत के विकास का एक खाका है और पिछले 10 सालों में लोगों पर जो भी समस्याएं डाली गई हैं, ये उसका भी समाधान है.
संवैधानिक न्याय की गारंटी ने सबका ध्या खींचा
कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें पार्टी ने न्यायपत्र नाम दिया है. आईएनसी ने अपने मेनिफेस्टो में ‘न्याय के पांच स्तंभों’ और उनके तहत 25 गारंटी और 300 से ज्यादा वादे किए हैं. कांग्रेस के 21वें पेज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. जिसमें संवैधानिक न्याय की बात की गई है. जहां संविधान की प्रस्तावना सामने रखकर चुनाव आयोग, संसद, अदालत, लोकतंत्र, मीडिया और जांच एजेंसियों में बड़े बदलाव के साथ न्याय की बात की है.