Sam Pitroda Remark : केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं और राहुल वही दोहराते हैं जो सैम पित्रोदा कहते हैं.
08 May, 2024
Sam Pitroda Remark : कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान के बाद से इन दिनों वो राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बन गए हैं. वहीं, अब केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं और राहुल वही दोहराते हैं जो सैम पित्रोदा कहते हैं. जिसमें भारत की ईवीएम और न्यायपालिका पर सवाल उठाना भी शामिल है. जब राहुल से सावल किया जाता है तो वो चुप हो जाते हैं.
राजीव चंद्रशेखर ने सैम पित्रोदा पर साधा निशाना
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि 2019 में जब उनसे 1984 के दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा जवाब दिया कि तो क्या हुआ? यूपीए के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जीवन जीने का एक तरीका है.
पुलवामा आतंकी हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद जीवन जीने का एक तरीका है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि पूरा देश राम मंदिर और राम जन्मभूमि पर अटका हुआ है. जब 2019 में मध्यम वर्ग के टैक्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समस्या क्या है, मध्यम वर्ग ज्यादा टैक्स वहन कर सकता है.
सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस को लेकर कहा कि सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उन्होंने हमारे देश के बारे में राहुल और सोनिया गांधी के विचार के बारे में बात की है. सैम पित्रोदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पूर्व में भारतीय चीनियों जैसे दिखते हैं जबकि दक्षिण में लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं.
सैम पित्रोदा को भारत की कोई समझ नहीं
वहीं, BJP सांसद और पटना साहिब से लोकसभा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को भारत और इसकी विरासत के बारे में कोई समझ नहीं है. सैम पित्रोदा भारत को क्या समझते हैं, ये तो बार बार स्पष्ट हो रहा है कि वो फेलियर हैं, देश को नहीं समझते. राहुल गांधी के एडवाइजर हैं इससे अब समझ में आ रहा है कि राहुल गांधी अनाप शनाप क्यों बोलते हैं. ये हार की हताशा है ना हिंदुस्तान समझते हैं, ना देश की विरासत समझते हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : पीएम मोदी का राहुल गांधी से सवाल, अंबानी और अडानी को क्यों बंद कर दिया गाली देना?