भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रणदीप सुरजेवाला के भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को लेकर किए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से घबराई हुई कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है.
4 April, 2024
अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी जी से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो लाठी मारकर उनका सिर फोड़ सके. मैं पूछना चाहता हूं कि ये ‘मोहब्बत की दुकान’ से कौन-कौन से फरमान है. ये कांग्रेस पार्टी तो अपने को गांधी की परंपरा का उत्तराधिकारी घोषित होने का दावा करती है। क्या गांधी जी लाठी इसलिए रखते थे.
महिला के लिए ऐसे शब्दों का चयन उचित नहीं
रणदीप सुरजेवाला जी का भी बयान सुना होगा, जिसमें वो हमारी पार्टी की वरिष्ठ सांसद हेमा मालिनी जी के लिए किस प्रकार के आपत्तिजनक अशोभनीय और अभ्रद शब्द का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे किसी ओपचारिक मंच से बोलना भी संभव नहीं है. यहां मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कांग्रेस को यही भी ध्यान रखना चाहिए कि हेमा मालिनी जी आयु में श्रीमति सोनिया गांधी जी के आयु के समकक्ष है. क्या अपने से इतनी बड़ी किसी महिला के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करना उचित है. भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रणदीप सुरजेवाला के बीजेेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर किए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से घबराई हुई कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है.
कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे जनता के अंदर अपने खिलाफ बढ़ रहे विरोध और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति लगातार बढ़ रहे समर्थन और स्नेह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है. चरण दास महंत ने कहा था कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए उन्हें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो डंडे से उनका सिर फोड़ सके.
महिला के बारे में बोलना क्या अच्छा है?
हेमा मालिनी को टिकट क्यों दिया गया, इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर भाजपा नेता ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हमारी सांसद हेमा मालिनी के बारे में अनाप-शनाप बोला. कांग्रेस को ध्यान देना चाहिए कि हेमा मालिनी की उम्र सोनिया गांधी जितनी है. महिला के बारे में ऐसा बोलना क्या अच्छा है.
ये भी पढ़ें- UP News: वाराणसी की 9 नई चीजों को मिला जीआई टैग, यहां नोट करें पूरी लिस्ट