BJP-led NDA Meeting: नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी रविवार (09 जून, 2024) को सरकार का गठन होगा. इस कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रही नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री रविवार की शाम 6 बजे शपथ लेंगे.
07 June, 2024
BJP-led NDA Meeting: नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी रविवार (09 जून, 2024) को सरकार का गठन होगा. इस कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई कर रही नरेन्द्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री रविवार की शाम 6 बजे शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी के अलावा NDA के सहयोगी दलों के सांसद भी मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं.
. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘4 जून के पहले ये लोग (I.N.D.I.A गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए. मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है.’
. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘ एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है. हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है.’
. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है. ‘हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है.’
. NDA संसदीय दल के नेता के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया गया तो उन्होंने पहले जोड़े हाथ फिर उठाकर माथे से संविधान को लगाया.
. BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद NDA के संसदीय दल के नेताओं ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें देश के प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया. इसी दौरान सेंट्रल हॉल में दाखिल होने के बाद नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संविधान को अपने माथे से लगाया.
. नतीजे आने के बाद से ही भाजपा नेतृत्व ने 4 जून के नतीजों के बाद सरकार गठन के लिए किसी भी अनिश्चितता की भावना को समाप्त करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक झटका था क्योंकि इसने 2014 के बाद पहली बार बहुमत खो दिया था और सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए उसे सहयोगियों के समर्थन की आवश्यकता है.
. आगामी रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का आयोजन शाम 6 बजे होगा.
यह भी पढ़ें : Modi 3.0 Govt : नरेन्द्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, रविवार शाम 6 बजे लेंगे शपथ