BJP Manifesto: संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी.
14 April, 2024
BJP Manifesto: देश में लोकसभा के चुनाव का आगाज हो चुका है. ऐसे में रविवार को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान को सशक्त बनना है. संकल्प पत्र में इस पर फोकस किया गया है कि जीवन की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाए और निवेश से नौकरी मिले. पूरे देश को BJP के संकल्प पत्र का इंतजार था. जिसकी एक ही वजह है कि 10 सालों में BJP ने अपने संकल्प पत्र में जो भी वादे किए. उसको गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए बेहद ही खास है. आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है और आज के ही दिन BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. विकसित भारत के चार ही स्तंभ हैं और वो युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान है. जिसको ध्यान में रखकर इस संकल्प पत्र को जारी किया गया है.
BJP के घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें
. रोजगार की गारंटी
. 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
. महिला आरक्षण लागू करने का वादा
. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना
. मछुआरों के लिए योजना
. ई-श्रम से कल्याणकारी योजना का फायदा पहुंचाना
. ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाने की तैयारी
. वन नेशन, वन इलेक्शन
. रेलवे में वेटिंग लिस्ट की समस्या को दूर करना
. एआई, सेमीकंडक्टर और स्पेस क्षेत्र में विकास करना
किस-किस को दिया गया घोषणापत्र
BJP ने छोले कुलचे की रेडी लगाने वाले को अपना संकल्प पत्र दिया. वहीं, पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को भी संकल्प पत्र सौंपा गया. जिन भी लोगों को BJP की योजनाओं का लाभ मिला है, उन सभी को घोषणापत्र की कॉपी दी गई है.
जे.पी. नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि BJP ने जो भी जनता से वादा किया उसे पूरा किया है. हम जो कहते हैं, उसके पूरा करते हैं. हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है और इसलिए देश की जनता BJP पर भरोसा करती है. यहीं विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है. BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी का घोषणापत्र उनकी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएगा, जिसे पार्टी के नेता 1952 से आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने काम हम कर रहे हैं. BJP का संकल्प पत्र उस विचारधारा उस वैचारिक अधिष्ठान का अनफोल्डमेंट है.
यह भी पढ़ें : BJP Manifesto: भाजपा का युवाओं और महिलाओं पर फोकस, अब ट्रांसडजेंडर भी आयुष्मान के दायरे में आएंगे