Odisha Election 2024 : ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस नई सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम हैं.
16 April, 2024
Odisha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 (Odisha Assembly Election 2024) से पहले 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें भाजपा ने राउरकेला से दिलीप राय, पटना से अखिल चंद्र नायक, सरस्काना से भादव हंसदा और रायरंगपुर जोलेन बारदा समेत 21 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.
लिस्ट में इन उम्मीदवारों का है नाम
बाकी अन्य नामों में दाबुगाम (अजजा) से सोमनाथ पुजारी, जगतसिंहपुर से अमरेन्द्र दास, राजनगर से ललित बेहेरा, काकटपुर (अजा) से बैधर मल्लिक, रानपुर से सुरमा पाढ़ी, बालिकुडा-एरसामा से सत्य सारथी मोहंती, सनाखेमुंडी से उत्तम कुमार पाणिग्रही, मोहना (अजजा) से प्रशांत मल्लिक, पोट्टांगी से चैतन्य नंदिबाली, चित्रकौंडा से डम्बरू सीसा और बिस्सम कटक (अजजा) से जगन्नाथ नुन्दुका को टिकट दिया है.
भाजपा ने दिया दलबदलू नेताओं को मौका
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को ओडिशा के श्रम मंत्री और बीजू जनता दल (BJD) उम्मीदवार शारदा नायक के खिलाफ लड़ेंगे. वहीं इस सूची में भाजपा ने कई दलबदलू नेताओं को भी टिकट दिया है, जिसमें डंबरू सीसा (चित्राकोंडा), भादव हंसदाह (सरस्काना), अमरंद्र दाश (जगतसिंहपुर), कलिलाश कुलेसिका (लक्ष्मीपुर) और जगन्नाथ नुद्रुका (बिस्सम कटक) का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अंडे के दान से बनेगी मस्जिद?, जानिए क्या है पूरा मामला