Lok Sabha Election 2024: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी से बड़े नहीं हैं, अगर देरी हो रही है तो हो सकती है कि इसमें पार्टी की कोई रणनीति हो.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दुसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से BJP ने अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. जिसके बाद अब सवाल उठने लग गए हैं कि आखिर पार्टी को इतना समय क्यो लग रहा है. जिसके बाद अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी से बड़े नहीं हैं, अगर देरी हो रही है तो हो सकती है कि इसमें पार्टी की कोई रणनीति हो.
मुलायम सिंह से रहा अच्छा संबंध
उन्होंने कहा कि टिकट के लिए मीडिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैंने कभी मजाक के आधार पर राजनीति नहीं की है. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं कि सन् 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और स्वर्गीय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी ने मेरी सबसे पहली गिरफ्तारी कराई थी. सीबीआई ने भी विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद सबसे पहले गिरफ्तारी मेरी की थी. उस समय भी मैं मुसलमानों के यहां जाता था और मुलायम सिंह जी जब तक जिंदा रहे तब तक मेरा-उनका बहुत अच्छा संबंध रहा .
प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं रखी
बता दें कि कैसरगंज में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैसरगंज पहुंचे थे. जहां जब उनसे सवाल पूछा गया कि इतनी बार आपने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है, तो आप ही के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी को क्यों इतना सोचना पड़ रहा है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है. भले ही पार्टी ने उन्हें अब तक टिकट नहीं दिया है, लेकिन खुद के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं रखी है.बृजभूषण दो बार गोण्डा, एक बार बहराइच और कैसरगंज लोकसभा सीट से लगातार तीन बार के सांसद हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: क्या गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाएगी BJP? जानें इन चार सीटों का हाल