Brij Bhushan Sharan Singh Case : दिल्ली की कोर्ट ने BJP सांसद सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दूसरे आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ‘बुलडोजर नीति’ पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से कभी-कभी बुलडोजर नीति के कारण बेवजह नुकसान होता है.
15 May, 2024
Brij Bhushan Sharan Singh Case : यौन उत्पीड़न के आरोपी कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हो जाता है तो वह फांसी लगा लेंगे. ये बात उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि फिलहाल अभी आरोप साबित नहीं हुए है. बता दें कि सांसद के ऊपर जितने भी आरोप लगे वो कोर्ट ने तय कर दिए हैं और अदालत ने आईपीसी की धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए हैं.
पहलवानों ने बृजभूषण को बर्खास्त मांग की है
बृजभूषण सिंह पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई टॉप पहलवानों ने उन्हें (WFI) अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था.
कोर्ट तय किए आरोप
दिल्ली की कोर्ट ने BJP सांसद सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दूसरे आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ‘बुलडोजर नीति’ पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से कभी-कभी बुलडोजर नीति के कारण बेवजह नुकसान होता है. ठीक उसी तरह जैसे गोंडा में हुआ है. बृजभूषण ने विपक्ष के संविधान खतरे में होने के आरोप पर भी टिप्पणी की और कहा कि हर कोई चुनाव के दौरान जो चाहता है वो कहता है.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव होंगे ‘आयुर्वेदिक वेलनेस ब्रांड मोहा’ के नए चेहरे, कंपनी बोली- SKY से जुड़कर खुशी हो रही है