Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में सत्तारूढ़ पार्टी यानी BJP के विधायकों से राज्य में नई सरकार बनाने के लिए पाला बदलने के लिए कहा है.
18 July, 2024
Akhilesh Yadav News: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में उम्मीद से कम सीटें लाने पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiaya Janta Party) में अंदरूनी खटपट की खबरें सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम ने भी कुछ सवाल खड़े किए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश BJP में ‘दरार’ की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया है, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अखिलेश यादव ने दिया बड़ा संकेत
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है- ‘मानसून ऑफर: सौ विधायक लाओ, सरकार बनाओ’. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव का इशारा भारतीय जनता पार्टी के बागी विधायकों की ओर है. यह अलग बात है कि अपनी पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. वहीं, SP के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि यह BJP में उन लोगों के लिए एक संदेश है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से असंतुष्ट हैं और पाला बदलना चाहते हैं.
SP ने दिया खुला ऑफर
सपा नेता ने बताया कि पार्टी ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 111 सीटें जीती हैं और अगर हमें 100 असंतुष्ट BJP विधायकों का समर्थन मिल जाए तो हम आसानी से सरकार बना लेंगे. BJP की राज्य इकाई में दरार की अटकलों को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा बुधवार को X पर पोस्ट किए जाने से भी बल मिला है. इसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी का संगठन सरकार से बड़ा है. उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का भी आग्रह किया है.
इसके बाद पिछले दिनों दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, लेकिन न तो BJP और न ही उपमुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के बारे में कुछ कहा. केशव प्रसाद मौर्य और आदित्यनाथ के बीच संबंधों में गर्मजोशी की कमी के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ेें : कांवड़ यात्रा के रास्ते में है दुकान तो लिखना होगा मालिक का नाम, ‘अजब फरमान’ पर हैरान कर देगा प्रशासन का तर्क