Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.
18 July, 2024
Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक पीएम आवास पर सुबह 11 बजे के आसपास प्रस्तावित है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को खत्म होगा.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इस बैठक में अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर चर्चा हो सकती है, क्योंकि लगातार विपक्ष इसको लेकर सवाल उठा रहा है. NEET-UG पेपर लीक मामले की भी चर्चा हो सकती है. देशभर में हजारों छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. बजट सत्र के दौरान विपक्ष सराकर को इस मुद्दे पर घेर सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले को लेकर भी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. पिछले एक महीने की अगर बार करें तो जम्मू में लगातार 6 से 7 आतंकी हमले हुए हैं.
23 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट
बता दें कि केंद्रीय बजट 2024-25 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. इसको लेकर लगभग सभी तैयारियों पूरी हो चुकी है. 16 जुलाई को पारंपरिक हलवा सेरेमनी भी हुई. हलवा सेरेमनी के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और बजट से जुड़े सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक दफ्तर में ही ‘लॉक’ कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : ‘होनी को कोई नहीं टाल सकता’ हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर बोले ‘भोले बाबा’