Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और झाबुआ में प्रवासी मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कॉल सेंटर बनाए गए हैं.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और झाबुआ में प्रवासी मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कॉल सेंटर बनाए गए हैं. यहां मौजूद महिला कर्मचारी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रवासी मजदूरों फोन कर उन्हें वोटिंग के लिए बुला रही हैं. इन कर्मचारियों को जिला प्रशासन की तरफ से फोन नंबरों की एक लिस्ट दी गई है ताकि वे काम की तलाश में अगर अपने घरों से दूर गए ज्यादा से ज्यादा आदिवासी मजदूरों को लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनाने में मदद कर सकें. इस काम के लिए झाबुआ और अलीराजपुर में अलग-अलग कॉल सेंटर बनाए गए हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहे कॉल
कॉल सेंटर में कार्यरत सरकारी कर्मचारी ने बताया कि ज्यादातर लोग यहां से मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम उनको कॉल कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें. महीला कर्मचारी ने यह भी बताया कि लोगों को हम बताते हैं कि अभी 13 मई को मतदान होने वाला है तो आप अगर पलायन पर हैं तो एक दो दिन में अलीराजपुर गांव में आकर अपना मतदान दजिए. बता दें कि जिला प्रशासन के पास जिलों के प्रवासी मजदूरों के कॉन्टैक्ट नंबरों की लंबी लिस्ट है. जिसके जरिए वे चुनावी मौसम में उनसे संपर्क कर सकते हैं और वोटिंग प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
कई परिवार अब भी अपने गांवों में ही हैं
मौजूदा लोकसभा चुनाव में अच्छी बात ये है कि भगोरिया का त्योहार मनाने के बाद प्रवासी मजदूरों के कई परिवार अब भी अपने गांवों में ही हैं. ऐसे में उन्हें फोन करके अनुरोध किया जा रहा है कि वे वोटिंग के बाद ही काम के लिए वापस लौटें. कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा कि जो लोग अभी घरों में ही हैं, अभी तक अपने काम पर वापस नहीं लौटे हैं तो हम लोगों से कह रहे हैं कि मतदान करने के बाद ही जाएं. इसके लिए कंट्रोल रूम में हमने करीब 30 बहनों को बैठाया है जो लगातार लोगों को कॉल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : Jammu में बच्चों को गोद में लेकर लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्र पर पहुंची महिलाएं