Mumbai BMW Case: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को राजेश शाह को अपने पार्टी के डिप्टी लीडर के पद से बर्खास्त कर दिया है.
10 July, 2024
Mumbai BMW Case: साउथ-सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में पिछले दिनों बीएमडब्ल्यू कार से बाइक सवार दंपती को टक्कर मारने के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को राजेश शाह को पार्टी के डिप्टी लीडर के पद से बर्खास्त कर दिया है. बीएमडब्ल्यू कार चालक मिहिर शाह शिवसेना के डिप्टी लीडर राजेश शाह का बेटा है.
हादसे में एक महिला की हुई थी मौत
राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह कथित BMW हिट-एंड-रन केस का मुख्य आरोपी है. शिवसेना सचिव संजय मोरे ने पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा कि राजेश शाह को शिवसेना के डिप्टी लीडर पद से हटा दिया गया है. हालांकि, राजेश शाह अभी भी शिवसेना के सदस्य हैं. शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह पर आरोप है कि उसने 7 जुलाई की सुबह अपने कार से साउथ-सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी. इसमें बाइक पर सवार महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे.
मिहिर शाह की मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी
BMW हिट-एंड-रन केस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि मिहिर शाह ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर मारी, उसके बाद बाइक सवार महिला कावेरी नखवा को लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी से घसीटा. मिहिर ने आगे जाकर कार रोकी और दूसरे वाहन से फरार हो गया. पुलिस ने मिहिर शाह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.