CM Kejriwal Join Press Conference: जेल से अंतरिम बेल पर बाहर आए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल BJP और पीएम मोदी पर लगातर हमलावर हैं.
16 May, 2024
CM Kejriwal Join Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकार वार्ता की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. बीते तीन चरणों में I.N.D.I.A.गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए एक तरफ जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं की लगातार संयुक्त सभाएं हो रही हैं. अब वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन के अन्य नेताओं के संयुक्त कार्यक्रम भी तय हो रहे हैं. इसी को देखते हुए गठबंधन को मजबूती देने के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 15 मई को देर रात लखनऊ पहुंचे,
10 मई को मिली जमानत
यहां पर बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) 21 मार्च से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. इसके बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से अरविंद केजरीवाल लगातार आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में जुटे हैं.
जनता को साधने की कोशिश जारी
इस कड़ी में अरविंद केजरीवाल प्रतिदिन ही रोड शो करने के साथ ही जनसभाओं और रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, दिल्ली के सीएम की जमानत 01 जून तक है और उन्हें 02 जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर आत्मसमर्पण करना है. सुप्रीम कोर्ट की शर्त के अनुसार, 01 जून तक वह चुनाव प्रचार के दौरान न तो मुख्यमंत्री दफ्तर जा सकेंगे और न ही सचिवालय ही जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Vaishali Bihar Lok Sabha 2024: बुनियादी सुविधाओं में कमी से जूझ रही है वैशाली की जनता, क्या हैं समस्याएं