Home National CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, मंत्रियों को दिया जिलों का विशेष प्रभार

CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, मंत्रियों को दिया जिलों का विशेष प्रभार

by Rashmi Rani
0 comment
Nitish Kumar took a big decision

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया है. हर एक जिले के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं.

Bihar News: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार सरकार एक्शन में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया है. हर एक जिले के लिए प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. सभी प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिला प्रभारी बनाया गया है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को दो जिले मुजफ्फरपुर और भोजपुर का प्रभारी बनाया गया है.

नीतीश ने सबसे करीबी को दी गृह जिले की कमान

जारी सूची के मुताबिक विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया और नालंदा जिले का प्रभारी बनाया गया है. बिजेंद्र प्रसाद यादव वैशाली जिले के प्रभारी मंत्री होंगे. प्रेम कुमार नवादा, श्रवण कुमार (समस्तीपुर और मधेपुरा), संतोष कुमार सुमन (औरंगाबाद), सुमित कुमार सिंह (सारण) और रेनू देवी सीवान की देखरेख करेंगे. इसके अलावा मंगल पांडे दरभंगा और बेगुसराय, नीरज कुमार सिंह कटिहार और अशोक चौधरी सीतामढ़ी और जहानाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेशी सिंह मधुबनी, मदन सहनी (सुपौल), नीतीश मिश्रा (अररिया और गया), नितिन नबीन (बक्सर और कैमूर) और दिलीप कुमार जयसवाल सहरसा के प्रभारी होंगे.

रत्नेश सादा को दी जमुई की जिम्मेदारी

महेश्वर हजारी खगड़िया, शीला कुमारी (शेखपुरा और लखीसराय) और सुनील कुमार पूर्वी चंपारण का प्रभार संभालेंगे. जनक राम पश्चिमी चंपारण, हरि सहनी (अरवल) और कृष्णनंदन पासवान गोपालगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे. जयंत राज रोहतास, जमा खान (किशनगंज और शिवहर) और रत्नेश सादा जमुई के प्रभारी होंगे.केदा प्रसाद गुप्ता को मुंगेर, सुरेंद्र मेहता को बांका और संतोष कुमार सिंह को भागलपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने सीएम, एक्टर पवन कल्याण ने भी ली शपथ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00