Punjab Lok Sabha Election 2024 : वडिंग ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वो कांग्रेस की राज्य सरकार में परिवहन मंत्री थे.
20 April, 2024
Punjab Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने सोमवार को पंजाब की चार और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (लुधियाना) और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (गुरदासपुर) का है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है, बल्कि उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने 12 उम्मीदवारों की घोषणा की
पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से वर्तमान सांसद मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस पंजाब में अब तक 12 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और प्रदेश में 13 लोकसभा सीटें हैं. राजा वडिंग को लुधियाना से टिकट दिया गया है. इस क्षेत्र से मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कुछ दिनों पहले कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे.
वडिंग को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था
वडिंग ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वो कांग्रेस की राज्य सरकार में परिवहन मंत्री थे. वहीं गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में उप-मुख्यमंत्री थे. वो डेरा बाबा नानक सीट से मौजूदा विधायक हैं और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी भी हैं. चार बार के विधायक रंधावा का मुकाबला BJP के दिनेश बब्बू, शिरोमणि अकाली दल के दलजीत सिंह चीमा और आम आदमी पार्टी (AAP) के अमनशेर सिंह शेरी कालसी से होगा.
आनंदपुर साहिब इनके बीच होगी टक्कर
कांग्रेस ने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के लिए सिंगला को टिकट दिया है. सिंगला का मुकाबला SAD के प्रेम सिंह चंदूमाजरा और AAP के मालविंदर सिंह कंग से होगा. BJP ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है. पूर्व सांसद सिंगला ने 2022 के पंजाब चुनाव में संगरूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वो 2017 में संगरूर से विधानसभा के लिए चुने गए थे. वो पिछली कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे.
कांग्रेस ने जीरा से उम्मीदवार मैदान में उतारा
खदूर साहिब सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीरा का मुकाबला AAP के लालजीत सिंह भुल्लर, BJP के मंजीत सिंह मन्ना मियांविंड, SAD के विरसा सिंह वल्टोहा और हाल में किसान आंदोलन से चर्चा में आए अमृतपाल सिंह से होगा. बता दें कि अमृतपाल निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, समर्थन में आया ट्रांसजेंडर समुदाय