Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने आईएनसी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी बेल है जिसकी न तो अपनी जड़ है ना अपनी जमीन है. जो लोग इसको सहारा देते हैं ये उसे ही सुखा देती है.
20 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के परभणी में जनसभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है. बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है. इसलिए इस चुनाव के मुद्दे साधारण नहीं हैं बल्कि महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने विकास की एक लंबी राह तय की है.
भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री मोदी ने आईएनसी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी बेल है जिसकी न तो अपनी जड़ है ना अपनी जमीन है. जो लोग इसको सहारा देते हैं ये उसे ही सुखा देती है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र मोदी का गारंटी कार्ड है. सरकार देश में गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाएगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने गरीबी का जीवन जिया है और गरीबों के दर्द को समझा है.
चुनाव के बाद राहुल के लिए एक और सुरक्षित सीट ढूंढेंगे
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. जैसे ही 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग खत्म हो जाएगी, इसके बाद कांग्रेस एक और सुरक्षित सीट ढूंढने लग जाएगी. कांग्रेस ने भले एक-दो सीट जीतने का दावा करें लेकिन उसके कार्यकर्ताओं ने पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि देश में 25 फीसदी सीटों पर विपरक्षी गठबंधन इंडिया एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही है.