मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (9 मार्च 2024) कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं, भोपाल में स्थित बीजेपी दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। बता दें कि सुरेश पचौरी कांग्रेस सरकार के दौरान कई मंत्रालयों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही उनको कांग्रेस ने तीन बार राज्यसभा भी भेजा। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता का आईएनसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होना पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है।
आजादी के वक्त कांग्रेस ने कहा- जाति विहीन समाज बनाएंगे
बीजेपी में शामिल होने के बाद सुरेश पचौरी ने कहा कि, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप लोगों को बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि, मैंने जब राजनीति में प्रवेश किया था… मेरा मकसद था कि समाज के लोगों की सेवा करना। जब हमारा देश स्वतंत्र हुआ तब आजाद भारत में कांग्रेस की एक परंपरा रही कि हम एक जाति विहीन समाज स्थापित करेंगे। इस दौरान एक नारा भी लगाया गया था ‘न जात पर, ना पात पर, लेकिन आज वो नारा दरकिनार कर दिया गया है। आज हम सिर्फ जाति के आधार पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उससे वर्ग और जाति संघर्ष बढ़ रहा है।
सुरेश पचौरी कांग्रेस की राजनीति के संत: BD शर्मा
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति के संत हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि कांग्रेस में उनका कोई स्थान नहीं है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के विकास के लिए कार्य किया जाए। आज वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में पचौरी के अलावा पूर्व सांसद गंजेद्र सिंह राजूखेड़ी, पिपरिया से पूर्व विधायक विशाल पटेल, इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला और एनएनयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा भी शामिल हो गए हैं।