Rae Bareli Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की लोकसभा की 80 सीटों में से एक रायबरेली सीट को नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. इस लोकसभा सीट का पुराना सियासी इतिहास भी बेहद दिलचस्प रहा है.
03 May 2024
Rae Bareli Lok Sabha Election 2024: रायबरेली लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीट में शुमार है. एक बार फिर यह सीट चर्चा में है. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से जबकि अमेठी सीट से केएल शर्मा चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश का रायबरेली लोकसभा क्षेत्र किसी पहचान का मोहताज नहीं है.
राहुल गांधी ने भरा पर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट से कलेक्ट्रेट कार्यालय में पर्चा भरा. रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करते समय राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. रायबरेली सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का दबदबा रहा है. वहीं गांधी परिवार के लिए यह संसदीय सीट राजनीतिक कर्मस्थली रही है.
रायबरेली सीट पर गांधी परिवार का पहले से ही कब्जा
2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था. उन्हें वायनाड से जीत मिली जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वे अमेठी में हार गए थे. पिछले दो दशकों से रायबरेली सीट पर राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का कब्जा था. कांग्रेस ने शुक्रवार को बयान में कहा कि गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें :- Delhi Excise Policy 2021 Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर HC ने ईडी और CBI से मांगा जवाब