Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP में प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
04 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने मुख्य प्रतिद्वंदी BJP उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से खबर लिखने तक करीब 1 लाख 87 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ठाकुर प्रसाद यादव 10 से ज्यादा वोट पाकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
पहली बार रायबरेली से फिरोज गांधी जीते थे
लोकसभा चुनाव में रायबरेली संसदीय सीट की चर्चा हमेशा बनी रहती है, ये एकलौती सीट से जहां कांग्रेस ने साल 2019 में जीत दर्ज की थी. बता दें कि साल 1957 में रायबरेली और प्रतापगढ़ को मिलाकर यह सीट अस्तित्व में आई तो यहां से फिरोज गांधी ने चुनाव लड़ा था और वह सांसद बने. फिरोज गांधी की पहचान यह थी कि वह कांग्रेस सांसद होने के बाद नेहरू सरकार की संसद में आलोचना करते थे.
1957 के बाद से रायबरेली कांग्रेस गढ़ रही
वर्ष 1960 में फिरोज गांधी का निधन हो गया था और साल 1962 के उप-चुनाव कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार को सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा. बल्कि बैजनाथ कुरील ने जनसंघ प्रत्याशी तारावती को हराया था. फिरोज गांधी के निधन के चार वर्ष बाद इंदिरा गांधी राज्यसभा पहुंची और यहां वह 1967 तक सदस्य रहीं. इसके बाद 1967 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा ने रायबरेली सीट से चुनाव और निर्दलीय प्रत्याशी बीसी सेठ को 91,703 वोट से हरा दिया था. इसके बाद यह गांधी परिवार को गढ़ बन गया.
ये भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही है स्मृति ईरानी