Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के रिजाइन देने के बाद आईएनसी को बड़ा झटका लगा है. लवली ने पार्टी छोड़ने को लेकर एक लंबा पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने इस्तीफे के कई कारण बताए हैं.
28 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव (दिल्ली के प्रभारी) हैं. उन्होंने 1970 के दशक में एनएनयूआई और कांग्रेस के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वह राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं और राहुल ने उन्हें कई जिम्मेदारियों को संभालने के लिए चुना था. उन्होंने मध्य प्रदेश के प्रभारी एआईसीसी महासचिव के रूप में भी काम किया है और वह इससे पहले पहले केरल के प्रभारी भी रह चुके हैं.
लवली ने जाहिर की नाराजगी
बताया जा रहा है कि लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ विवाद के चलते अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. लवली ने अपने लंबे पत्र में कई तरह की नाराजगी और इस्तीफे की वजह से बताई है. अरविंदर सिंह लवली ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. जिसके बाद भी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
त्यागपत्र का बताया ये कारण
उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे कहा कि वह कई कारणों से पार्टी में अपंग सा महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से दिल्ली पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहता. लवली ने कहा कि 31 अगस्त, 2023 को मुझे दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके लिए मैं पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं. मैंने बीते 7-8 महीनों में कांग्रेस को राजधानी में फिर से जीवित करने का प्रयास किया.