Delhi Excise Policy Case : कथित दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ा झटका लगा है.
15 April, 2024
सीएम की गिरफ्तारी सही : HC
Delhi Excise Policy Case : कथित दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. याचिका में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई थी, हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट इस याचिका को पहले ही खारिज कर चुका था और सोमवार ने सुप्रीम कोर्ट का भी वही रुख रहा. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से 24 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी के जवाब पर अरविंद केजरीवाल 27 अप्रैल तक जवाब दाखिल करेंगे.
शराब नीति घोटाले में सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले (Delhi excise policy case) में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की थी. मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने की.
के. कविता की पेशी
शराब घोटाले में दूसरे आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत पर भी 15 अप्रैल को सुनवाई होनी है. राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ये दूसरी याचिका है. इसके अलावा शराब घोटाले (Delhi excise policy case) में दिल्ली सरकार और साउथ की लिकर लॉबी के बीच की कड़ी के. कविता की CBI रिमांड पर भी सोमवार को सुनवाई होगी.
यहां भी पढ़ें – Sharad Pawar On PM Modi: शरद पवार ने पीएम की तुलना पुतिन से कर दी, बोले – मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच कोई अंतर नहीं