Delhi Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए यह चुनाव बेहद अहम है. ऐसे में अपनी भूमिका बेहद ईमानदारी से निभाएं.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सातों सीटों पर गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. आगामी 25 मई को सातों सीटों (दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और चांदनी चौक) पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. इस बीच गुरुवार को सोनिया गांधी ने वीडियो के जरिये दिल्ली के लोगों को संदेश दिया.
I.N.D.I.A. उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आग्रह
इस मौके पर सोनिया गांधी ने दिल्लीवासियों से यह भी कहा कि दिल्ली में यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने यहां के लोगों से इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने और सभी सात सीटों पर I.N.D.I.A. ब्लॉक के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आग्रह किया. एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल के प्रमुख ने यह भी कहा कि यह लोकसभा चुनाव बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और संवैधानिक संस्थानों पर हमले जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.
बेहद अहम है यह चुनाव
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं पर हमले जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में दिल्ली के लोगों से कहा कि आपका हर वोट रोजगार पैदा करेगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त बनाएगा और उज्ज्वल भविष्य के साथ समानता का भारत बनाएगा.
25 मई को होगा मतदान
गुरुवार को शहर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. उन्होंने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस और I.N.D.I.A.गठबंधन के उम्मीदवारों को बड़े अंतर से विजयी बनाने की अपील की है.
निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारी
यहां पर बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों (नई दिल्ली, चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली) पर आगामी 25 मई को मतदान होगा. इसके लिए दिल्ली निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.