Delhi Water Crisis : दिल्ली में पानी संकट पर सियासत मटकाफोड़ प्रदर्शन तक पहुंच गई है. कांग्रेस और BJP के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जगह-जगह मटका फोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
15 June, 2024
Delhi Water Crisis : जैसे जैसे दिल्ली में हीट वेव का दौर लंबा होता जा रहा है, दिल्ली में पानी का संकट भी विकराल होता जा रहा है. इसी के साथ पानी को लेकर पॉलिटिक्स भी जोर पकड़ रही है. पानी संकट पर अभी तक BJP ही विरोध कर रही थी, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद, एक ही गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए हैं.
नाम का गठबंधन, कांग्रेस का AAP के खिलाफ प्रदर्शन
वैसे तो लोकसभा के चुनावी नतीजों के बाद ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने ये ऐलान कर दिया था कि इनके बीच गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों तक ही था, लेकिन बात इतने तीखे विरोध तक इतनी जल्दी आ जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के 280 ब्लॉक में मटका फोड़कर केजरीवाल सरकार में बढ़ रहे पानी संकट का विरोध किया.
‘केंद्र को करना चाहिए हस्तक्षेप‘
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पानी संकट पर सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि, ‘पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार जल संकट को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, लेकिन संकट का कोई समाधान नहीं निकाल रहे. अगर केंद्र शासित प्रदेश में हरियाणा-यूपी पानी नहीं दे रहे हैं तो केंद्र को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए.’
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन जनता के लिए है. जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रही है. मटका फोड़ने के जरिए पार्टी की कोशिश गूंगी-बहरी सरकार को जगाने की है
BJP ने घेरा AAP का कार्यालय
कांग्रेस के अलावा दिल्ली में जल संकट पर BJP भी काफी आक्रामक है. BJP कार्यकर्ताओं ने AAP के कार्यालय पर जाकर मटका लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के बाहर मटका फोड़कर अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं के हाथ में अलग अलग तख्तियां थी, जिन पर लिखा था ‘बूंद-बूंद का हिसाब दो.’ और ‘पानी से दिल्ली त्रस्त, आतिशी मस्त ‘.
‘10 सालों में AAP ने भ्रष्टाचार किया’
BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘दिल्ली में जल संकट कल से नहीं हुआ है. ये पूरे चुनाव के दौरान चल रहा था क्योंकि गर्मी शुरू हो चुकी थी. वे दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन में होने की वजह से सीटों का बंटवारा कर रहे थे. इसलिए उन्होंने यह मुद्दा नहीं उठाया. अब ये (कांग्रेस) विरोध कर रहे हैं.’ शहजाद ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पानी की कमी का सामना कर रही है, क्योंकि पिछले 10 सालों में AAP ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. AAP ने पानी के टैंकर माफियाओं को संरक्षण दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पानी के टैंकर माफियाओं के खिलाफ कोई जांच नहीं की गयी है.’