Delhi Water Crisis : दिल्ली में लगातार पानी का संकट बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते AAP और BJP के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. साथ ही इस पूरे मामले में अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है.
14 June, 2024
Delhi Water Crisis : दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से पानी संकट गहराता जा रहा है. बस्तियों में पानी के टैंकरों पर आम लोग मक्खियों की तरह चिपट जा रहे हैं. कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोगों के बीच पानी की मारामारी देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली की पानी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार और विपक्षी पार्टी BJP एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी इस मामले में एंट्री मारी है और कहा कि AAP और BJP सिर्फ एक-दूसरे पर दोष मढ़ने में लगे हुए हैं.
हिमाचल सरकार ने दिल्ली को पानी देने से नहीं किया मना
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि हिमाचल सरकार ने दिल्ली को पानी देने से कभी मना नहीं किया. वहां की सरकार ने साफ कहा है कि वह लोग प्रदेश से सिर्फ इतना पानी देंगे, जितने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में पानी को लेकर जो राजनीति मैं देख रहा हूं, उससे ऐसा लग रहा है कि AAP और BJP सिर्फ एक-दूसरे पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
टैकर माफिया कर रहे हैं पानी की चोरी
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की यमुना नदी में कम पानी पहुंच रहा है. उन्होंने सवाल किया कि जब हरियाणा से पानी मिल रहा है और हिमाचल प्रदेश से भी पानी की व्यवस्था कोर्ट ने कराई है. लेकिन इसके बाद भी पानी का संकट बरकरार है. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं दिल्ली में पानी की बर्बादी, टैंकर माफियाओं को जरिए पानी की चोरी और अक्षम पानी प्रबंधन की वजह से हो रहा है.