Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन को सीट बंटवारे के फॉर्मुले पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच एक मीटिंग रखी गई है.
26 August, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के साथ ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 23 अगस्त को कहा कि कांग्रेस के साथ जम्मू कश्मीर की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो सीटें बच गई हैं उनके लिए बातचीत चल रही है.
कांग्रेस का फोकस होगा बेरोजगार युवा
गठबंधन की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने कहा कि चुनावी अभियान में उनका फोकस बेरोजगार युवाओं पर होगा. राजनीति के जानकारों का कहना है जम्मू में कांग्रेस जबकि पीर पंजाल और चिनाब घाटी क्षेत्रों में नेशनल कॉन्फ्रेंस अगर साथ आते हैं तो BJP के लिए भारी चुनौती बन सकते हैं. जम्मू कश्मीर BJP प्रमुख रविंदर रैना ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उनके एजेंडे को ‘राष्ट्र-विरोधी’ बताया. उन्होंने कहा कि BJP अकेली चुनाव लड़ेगी और अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए स्वतंत्र उम्मीदवारों से संपर्क कर रही है.
लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर हार गई थी कांग्रेस
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस विपक्षी गुट I.N.D.I.A. के हिस्से के रूप में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस जम्मू में दोनों सीटें हार गई थी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें एक पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे और वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें : Kolkata Murder Case: आरजी कर अस्पताल में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ को लेकर CBI को मिले अहम सबूत