Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई.
14 July, 2024
Donald Trump News: अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Republican presidential candidate Donald Trump) घायल हो गए. पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हुई गोलीबारी में वह घायल हो गए. वहीं घायल होने के बावजूद रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों में जोश भरा. कुछ देर बाद डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ठीक हैं और लोकल मेडिकल फैसिलिटी में उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.
रैली में अचानक सुनाई देने लगे धमाके
मिली जानकारी के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप मंच पर जनता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार धमाके सुनाई दिए. बताया जा रहा है कि धमाकों के शोर से रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मंच पर ही गिर पड़े. अफरातफरी के बीच सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत घायल डोनाल्ड ट्रंप को कवर करने पहुंचे.
बह रहा था माथे और चेहरे पर खून
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद एजेंट्स ने डोनाल्ड ट्रंप को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे और कान पर खून नजर आया. बावजूद इसके इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मुट्ठी भींचकर हवा में लहराई. इसके बाद सीक्रेट एजेंट डोनाल्ड ट्रंप को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से इलाज के लिए ले गए.
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां करें क्लिक
व्हाइट हाउस को दी गई जानकारी
उधर, इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को पूर्व राष्ट्रपति की रैली में हुई घटना के बारे में शुरुआती जानकारी मिल गई है. उधर, अमेरिकी बिलियनेयर और टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि वे ट्रंप का समर्थन करते हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं. एलन मस्क ने एक और एक्स पोस्ट में लिखा कि आखिरी बार अमेरिका में इतना मजबूत राष्ट्रपति उम्मीदवार कोई था तो वे थियोडोर रूजवेल्ट थे.