Supriya Sule Phone Hacked: सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. सुप्रिया सुले ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
11 August, 2024
Supriya Sule Phone Hacked: एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. सुप्रिया सुले ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि मुझे मैसेज या कॉल ना करें.
सुप्रिया सुले ने क्या कहा ?
सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट कर कहा – ‘मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या टेक्स्ट ना करें. मैं मदद के लिए पुलिस के पास आई हूं. एनसीपी के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, हैकिंग के संबंध में सुप्रिया सुले ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.
2024 में भी फोन हैक का लगाया था आरोप
साल 2024 में भी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सुप्रिया सुले का फोन हैक कर लिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया था और एप्पल की कंपनी ने भी कहा कि वह ऐसी कोई जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करता है.
2009 से बारामती सीट पर काबिज
सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती सीट से सांसद हैं. सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में सुप्रिया सुले ने अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर जीत अपने नाम की थी . बारामती लोकसभा सीट को शरद पवार का मजबूत किला माना जाता है. इस सीट से शरद पवार 6 बार सासंद रहे चुके हैं. सुप्रिया सुले इस सीट पर 2009 से काबिज हैं.
यह भी पढ़ें : फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे Manish Sisodia, कैसे होंगे अरविंद केजरीवाल के साइन?