Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रही है. वहीं, फतेहाबाद सीट पर एक बार फिर BJP-कांग्रेस आमने-सामने होंगी.
24 August, 2024
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख काफी करीब आ रही है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. विधानसभा चुनाव में हर एक सीट काफी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कई दफा कोई मजबूत उम्मीदवार किसी विधानसभा सीट से खड़ा होता है तो उसके आसपास वाली सीट पर भी प्रभाव डालता है. इसी बीच हम हरियाणा की फतेहाबाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
BJP के दुराराम ने 3300 वोटों से जीता चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में हिसार जिले के अंतर्गत आने वाली फतेहाबाद विधानसभा सीट पर दुराराम बिश्नोई (Duraram Bishnoi) ने 77,369 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 3300 वोट से हरा दिया. वहीं, दूसरे स्थान पर जगह बनाने वाले जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार डॉ. वीरेंद्र सिवाच (Dr. Virender Siwatch) 74,069 को वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह को 20,898 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.
1967 में हुआ था पहली बार चुनाव
बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से इनेलो के बलवान सिंह को 60,539 वोट मिले और वह चुनाव जीतने में सफल रहे. वहीं, दूसरे नंबर पर HJCBL के दुराराम को 57,034 मत मिले. इस तरह दुराराम को 3505 वोट से हार का सामना करना पड़ा. BJP के प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह रहे थे. बता दें कि फतेहाबाद विधानसभा सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुआ था, जब कांग्रेस उम्मीदवार केजी राय पहली बार विधायक चुने गए और उन्होंने यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें- हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर BJP ने मारी थी बाजी, दूसरे नंबर पर रही JJP; ऐसा रहा था चुनाव का समीकरण