Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता ने सोमवार को EC को पत्र लिखकर अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का और समय मांगा. रमेश द्वारा लिखे पत्र का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि हम अनुरोध को सिरे से खारिज करते हैं.
03 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर गंभारी आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री शाह ने जिलाधिकारियों (DM) और कलेक्टरों से फोन पर बात की है. अब चुनाव आयोग ने जयराम की बात को गंभीरता से लेते हुए उनसे इस बात के सबूत मांगे हैं. रमेश को चुनाव आयोग ने रविवार की शाम तक उन आरोपों की तथ्यों के साथ जानकारी देने के लिए कहा था, जो उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाए थे.
जयराम रमेश ने मांगा एक सप्ताह का समय
कांग्रेस नेता ने सोमवार को EC को पत्र लिखकर अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का और समय मांगा. रमेश द्वारा लिखे पत्र का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि हम अनुरोध को सिरे से खारिज करते हैं और आपको निर्देश देते हैं कि आप तथ्यात्मक आरोपों के साथ 3 जून शाम सात बजे तक जवाब दाखिल करें. ऐसा न करने में ये मान लिया जाएगा कि आपके पास इस मामले में कहने के लिए कुछ भी मजबूत दावा नहीं है और आयोग उचित कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेगा.
अमित शाह पर लगाया जिलाधिकारियों को धमकाने का आरोप
बता दें कि रमेश ने दावा किया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिलाधिकारियों या कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं और उन्हें ‘खुलेआम’ डराने-धमकाने में लगे हैं. चुनाव के दौरान जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टर अपने-अपने जिलों के निर्वाचन अधिकारी होते हैं. रमेश ने दावा किया कि अमित शाह पहले ही 150 जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टरों से बात कर चुके हैं. आयोग ने कहा कि किसी भी जिलाधिकारी ने इस तरह के दबाव डालने वाली की खबर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Exit Poll 2024 : सोनिया गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने कहा – ‘एग्जिट पोल’ नहीं ‘BJP पोल’ है यह