29 Jan 2024
ईडी ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास और झारखंड भवन में दबिश दी है । इस खबर के मिलते ही रांची में भी इसका असर देखने को मिला है । सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है । सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची पहुंचने के लिए कहा है। रांची में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने भी अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। इतना ही नहीं एसएसपी ने थानेदारों को भी तलब किया है।
27 जनवरी को ही दिल्ली आ गए थे सोरेन
मालूम हो कि हेमंत सोरेन अभी दिल्ली में ही हैं। 27 जनवरी को ही सोरेन रांची से दिल्ली आ गए थे । बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई को लेकर सोरेन ने अपने वकीलों से कानूनी परामर्श लिया है । ED ने पहले ही सीएम सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। एजेंसी ने समन जारी करते हुए सीएम सोरेन को चेतावनी दी थी। ED ने कहा था कि सीएम सोरेन पेशी के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख दें, या फिर ED के अधिकारी खुद ही उनसे पूछताछ करने पहुंच जाएंगे।
ED ने सीएम सोरेन को किए नौ समन जारी
ED की तरफ से हेमंत सोरेन को अबतक 9 समन जारी किए गए हैं। 8वें समन में सीएम सोरेन ने 6 जनवरी से 20 जनवरी तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। इस पर हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी को ED को उनके आवास पर पूछताछ के लिए आने को कहा था। इससे पहले ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीएम सोरेने की याचिका खारिज कर दी थी तो वहीं अब समन में हेमंत सोरेन को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
जमीन से जुड़े कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से ED को पूछताछ करनी है। हालांकि पूरे मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए ED ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बावजूद हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। फिर बीते शनिवार को ED के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची। ED ने फिर कई घंटे उनसे पूछताछ की।