Election Commission : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे, जबकि हरियाणा में सिर्फ एक चरण में चुनाव होगा.
16 August, 2024
Election Commission : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) शुक्रवार को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. वहीं, हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का किया था दौरा
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है तो महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा. वहीं, चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की भी योजना बना रही थी. चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही चुनाव तैयारियों की निगरानी के लिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र का दौरा चुनाव आयोग ने नहीं किया है.
J&K में सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती
जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में चुनाव संपन्न कराने की राह में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था है. पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटानाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसका असर चुनावी कार्यक्रम पर भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : Kolkata Rape-Murder Case: देशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP, जानिए बंगाल में कौन करेगा मीडिया से बात