Assembly By-Election 2024 : जनप्रतिनिधियों की मृत्यु और इस्तीफों के कारण कई राज्यों में विधानसभा की सीटें खाली हुई हैं. अब उन सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने का एलान किया है.
10 June, 2024
Assembly By-Election 2024 : जनप्रतिनिधियों की मृत्यु और इस्तीफों के कारण कई राज्यों में विधानसभा की सीटें खाली हुई हैं. अब उन सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करवाने का एलान किया है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की चार सीटों सहित विभिन्न राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.
कई राज्यों में होगा इलेक्शन
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) और देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं.
21 जून नामांकन दाखिल करने की होगी अंतिम तारीख
चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है. वहीं, 24 जून को मतदान पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून को होगी. उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव 15 जुलाई से पहले पूरा करना होगा.
ये भी पढ़ें- Modi 3.0 Cabinet में सबसे ज्यादा उम्र के मंत्री कौन-कौन, कई नामों ने सभी को चौंकाया