Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इन में से कई ऐसे सीट हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: देश के 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहा है. वोटिंग की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है. दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इन में से कई ऐसे सीट हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. भाजपा नेता डॉक्टर महेश शर्मा , नवनीत राणा, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी और प्रह्लाद जोशी जैसे दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तो चलिए हम आपको बता हैं कि कौन कौन से वो वीआईपी सीट हैं, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.
गौतम बुद्ध लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी सभी की नजरें टिकी हुई है. भाजपा ने डॉक्टर महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी से महेंद्र सिंह नागर लड़ रहे हैं तो बीएसपी के राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव मैदान में हैं. 2019 में डॉक्टर महेश शर्मा ने भाजपा के टिकट पर यहां पर जीत दर्ज की थी और अगर इस बार वो जीतते हैं तो जीत का हैट्रिक लगाएंगे. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर तब बहुजन समाज पार्टी का वर्चस्व था.गौतम बुद्ध के जातिगत समीकरण की बात करें तो गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी संख्या में हैं.
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा के तरफ से राजीव चंद्रशेखर लड़ रहे हैं तो लेफ्ट ने पनियन रवींद्रन को मैदान में उतारा है. भाजपा की कोशिशों के कारण तिरुवनंतपुर में एक मजबूत त्रिकोणीय लड़ाई है, क्योंकि भाजपा के अलावा वामपंथी दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं.
अमरावती लोकसभा सीट
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट इन दिनों देश की धड़कन बन गया है. भाजपा ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा पहली बार चुनाव लड़ रही है. जिसकी वजह से यह उनके प्रतिष्ठा का प्रश्न बना गया है. कांग्रेस ने पार्टी के ही विधायक बलवंत वानखेड़े को चुनाव मैदान में उतारा है तो नवनीत राणा को टिकट देने से नाराज बच्चू कडू ने अपनी पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी से दिनेश बूब को मैदान में उतारा है.
मथुरा लोकसभा सीट
मथुरा लोकसभा सीट हाल के वर्षों में भाजपा का गढ़ रहा है. BJP ने 2014 और 2019 के चुनावों में यह सीट अपने नाम की थी. दोनों ही चुनावों में हेमा मालिनी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था और इस बार भी हेमा मालिनी को ही भाजपा ने मैदान में उतारा है. हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के मुकेश ढांगर चुनाव मैदान में हैं. हेमा मालिनी 1999 में पहली बार BJP में शामिल हुई थीं, लेकिन 2004 में वो आधिकारिक तौर पार्टी से जुड़ी थीं. जिसके बाद 2014 में वो पहली बार चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ें : kisan Andolan 2024: 3 साथियों की रिहाई की मांग को लेकर अंबाला-लुधियाना-अमृतसर रेल पटरी पर बैठे किसान, यात्री परेशान