Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मोगा जिले में प्रचार करने के लिए पहुंचे फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस को किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा है.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मोगा जिले में प्रचार करने के लिए पहुंचे फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस को किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा है. किसानों ने भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस के खिलाफ नारेबाजी की है. जिसके बाद पुलिस किसानों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई. बता दें कि हंसराज के खिलाफ विरोध सिर्फ मोगा जिले में हीं नहीं, बल्कि पूरे पंजाब में हो रहा है. किसानों का कहना है कि हंसराज एक एसी पार्टी से खड़ें हैं, जो किसानों और जनता के खिलाफ है. सीमा पर हमारे 750 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं.
मुद्दों का समाधान करने का वादा किया
वहीं, हंसराज हंस ने प्रदर्शन करने वालों से अपील की है कि वे उनके साथ सभी जुड़ें. उन्होंने चुने जाने पर उनके मुद्दों का समाधान करने का वादा भी किया. मैं रोज कहता हूं कि सिर्फ पांच लोग आएं और मुझसे बात करें, नहीं तो मुझ पर भरोसा रखें. मैं सिर्फ किसानों से ही नहीं, सभी पंजाबियों से कहता हूं कि आप मुझे जो सजा देना चाहें, दे सकते हैं लेकिन मुझपर भरोसा रखें और यहां से मुझे जिता दें. मैं आपका प्रवक्ता बन जाऊंगा और फिर किसानों की जगह खुद धरने पर बैठूंगा. इसके बाद विरोध करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
किसान नेताओं ने लगाया आरोप
कीर्ति किसान यूनियन के किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि हंस राज हंस सियासी फायदे के लिए लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. किसान नेता ने कहा कि वे बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन कहने और करने में अंतर है. BJP ने उन्हें यहां भेजा है. पत्रकार उनसे सवाल भी करते हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कहते हैं. BJP ने उन्हें यहां चुपचाप बैठने के लिए कहा है, वे सिर्फ लोगों के बीच और गांवों के बीच लड़ाई कराते हैं. BJP एक असामाजिक पार्टी है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे उन्हें वोट न दें. उनका शहरों और गांवों में विरोध किया जाना चाहिए. संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने एलान किया है कि वे भाजपा का विरोध करेंगे और लोगों से लोकसभा चुनाव में BJP को सजा देने को कहेंगे.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: कौन है ‘इंडिया का चार्ली चैप्लिन’, जो श्रीनगर के लोगों से कर रहा मतदान करने की अपील