अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए एक सर्वे कराने का एलान किया है. इसके बाद ही वह अपनी दुकानें अथवा रेहड़ी लगा सकेंगे.
16 March, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली के रेहड़ी पटरीवालों के लिए शनिवार को बड़ा एलान किया है. इसके तहत समूची दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों का एक सर्वे किया जाएगा फिर इसके बाद ही उन्हें दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एलान किया है कि रेहड़ी पटरी वालों का एक सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद ही उन्हें दिल्ली में दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. यह स्थिति उनके लिए सकारात्मक होगी, क्योंकि इसके बाद कोई उनसे रिश्वत नहीं मांगेगा.
अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी भी दी है कि सर्वे के काम में करीब महीने भर का समय लगेगा. इसके बाद वह इज्जत के साथ वहां अपनी दुकान लगा सकेंगे. व्यवस्था ऐसी होगी कि हम सब उनसे अपनी जरूरतों का सामान खरीदते हैं. ऐसे में जरूरी है कि वह भी अपनी जीवन यापन सही से कर सकें. उन्होंने इस मौके पर आश्वासन दिया कि लोग बिना डर के सुरक्षा के माहौल में खरीदारी भी कर सकेंगे.
बिना डर दुकानें लगा सकेंगे
अरविंद केजरीवाल ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस सर्वे के बाद आसपास के लोगों को भी दिक्कतें नहीं होगी, क्योंक वे बिना किसी डर और भय के अपनी दुकान लगा सकेंगे. अरविंद केजरीवाल का इशारा सड़कों और गलियों के किनारे रेहड़ी लगा रहे लोगों से रिश्वत मांगने की ओर से था.
पुलिसवालों करते हैं परेशान
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पुलिस वाले इन रेहड़ी पटरी वालों को काफी परेशान करते हैं. ऐसे लोग बेहद गरीब परिवारों से होते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से करते हैं. पूरी व्यवस्था बनने के बाद यातायात के साथ-साथ सुरक्षा की भी कोई परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इंतजार खत्म, आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान