Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों के साथ उनका 45 साल पुराना रिश्ता है और उनके गृह क्षेत्र में चुनावी हार का पोस्टमॉर्टम करने की जरूरत है.
06 June, 2024
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक ने बड़ी संख्या में सीटें जीती हैं और विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति को एक नई दिशा देगा. 2019 में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट छिंदवाड़ा से अपने बेटे और मौजूदा सांसद नकुल नाथ की हार के बारे में पूछे जाने पर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक सीट का सवाल नहीं है, बल्कि एक बड़ी हार का सवाल है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने छिंदवाड़ा में पार्टी की करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम का आह्वान किया.
राजनीति को एक नई दिशा देगा
बता दें कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. कमल नाथ ने कहा कि BJP ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन पार्टी केवल 240 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर सकी. हमारे गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 400 पार कहते थे, लेकिन BJP ने सिर्फ 240 सीटें जीतीं और I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं. यह आने वाले दिनों में राजनीति को एक नई दिशा देगा.
I.N.D.I.A की सरकार बनने पर बोले कमल नाथ
वहीं, केंद्र में I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार बनने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में NDA गठबंधन सत्ता में है, लेकिन अगर स्थिति बदलती है तो ऐसा अवसर तलाशा जा सकता है. कमल नाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें नई दिल्ली बुलाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने उनसे कहा कि वह पहले छिंदवाड़ा जाकर उन लोगों से मिलेंगे जो इतने वर्षों तक उनके साथ खड़े रहे और उसके बाद ही राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करेंगे.
छिंदवाड़ा के लोगों ने दी विदाई
पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें विदाई दी है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा के लोगों के साथ उनका 45 साल पुराना रिश्ता है और उनके गृह क्षेत्र में चुनावी हार का पोस्टमॉर्टम करने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस हार के पीछे के कारणों का पता लगाने और उन्हें इसके बारे में बताने को कहा है.
यह भी पढ़ें : बिहार के वॉन्टेड गैंगस्टर को यूपी पुलिस ने मारा गिराया, कोरोना के समय खुद का ही करवाया था श्राद्धकर्म