Gourav Vallabh Joins BJP : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं.
4 April, 2024
Gourav Vallabh Joins BJP : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2024 में उदयपुर सीट से हारने वाले गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. उन्होंने गुरुवार दोपहर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इससे पहले गौरव वल्लभ कहा कि मैंने अपनी सारी बातें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब को पत्र लिख कर अवगत करा दी. मैं पार्टी के उस मौन से गुस्से में हूं कि जब सनातन के विरोध में पार्टी के और गठबंधन के नेता बातें कहते हैं और पार्टी मौन रहती हैं.
कांग्रेस ने किया असहज
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जो पार्टी का स्टेंड है उससे में दुखी हूं और मैनें पार्टी के प्लेटफॉर्म पर भी बातें उठाई है और मैं अर्थशास्त्र का प्रोफेसर हूं जिस लिबरलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन, ग्लोबलाइजेशन, जोकि डॉ. मनमोहन सिंह जी, पीवी नरसिंह राव साहब जिन्होंने जिस एलपीजी को देश को दिया है लिबरलाइजेशन, वैश्वीकरण, निजीकरण जो नीतियां दीं. आज पार्टी उन्हीं का विरोध करती हैं देश में वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दी जाती हैं. मैं इन सब चीजों से अपने आपको असहज महसूस कर रहा था इसलिए मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस जमीन से पूरी तरह कट गई
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा अपना इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि पार्टी जिस दिशाहीन तरीके से आगे बढ़ रही है, उससे वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. अपने इस्तीफे में वल्लभ ने कहा, ”जब मैं कांग्रेस में शामिल हुआ तो मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है जो युवाओं और बुद्धिजीवी लोगों और उनके विचारों का सम्मान करती है। लेकिन कुछ समय से मुझे लग रहा था कि पार्टी युवाओं के पास नए विचारों के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही हैं.
भारत की आकांक्षाओं को समझने में असमर्थ है कांग्रेस
गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस जमीन से पूरी तरह कट गई है और नए भारत की आकांक्षाओं को समझने में असमर्थ है, जिस वजह से पार्टी न तो सत्ता में आ रही है और न ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि वे अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम में हिस्सा न लेने की वजह से भी नाराज हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: वाराणसी की 9 नई चीजों को मिला जीआई टैग, यहां नोट करें पूरी लिस्ट