Bihar News : अनंत जब जेल से बाहर आए तो उनके समर्थकों ने खास अंदाज में स्वागत किया और इस दौरान बाहुबली ने काला चश्मा भी पहन रखा था.
05 May, 2024
Bihar News : लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एक बाहुबली नेता जेल से रिहा कर दिया गया है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह (Anant Kumar Singh) 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं. बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने बाहुबली का स्वागत फूल पहनाकर किया. बता दें कि राज्य के गृह मंत्रालय ने अनंत को पुश्तैनी जमीन-जायदात के बंटवारे को लेकर पैरोल दी है.
खास अंदाज समर्थकों ने स्वागत
अनंत जब जेल से बाहर आए तो उनके समर्थकों ने खास अंदाज में स्वागत किया और इस दौरान बाहुबली ने काला चश्मा भी पहन रखा था. मालूम हो कि बिहार की राजनीति में अनंत कुमार सिंह की छवि बाहुबली के रूप में है और उन्हें लोकसभा चुनाव से बाहर निकाला गया है तो उसके राजनीतिक मायने भी बताए जा रहे हैं. वह पिछले पांच सालों से जेल में बंद हैं और उन पर AK47 रखने का आरोप है.
क्या एनडीए को होगा फायदा
अनंत सिंह एक समय था लालू यादव की पार्टी आरजेडी के काफी करीबी हुआ करते थे, लेकिन वह नीतीश कुमार के पाले में आ गए हैं. जानकारों का मानना है कि भले अनंत सिंह पार्टी के लिए खुले तौर पर प्रचार न करें. लेकिन इसके बाद भी वह जेडीयू के उम्मीदवार ललन सिंह को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं.