G-7 summit : इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी भी शामिल हुए. यहां उन्होंने कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की.
15 June, 2024
G-7 summit : इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस सम्मेलन में बतौर मेहमान शामिल हुए और कई देशों के प्रमुखों से मुलाकात की. इस समिट में पीएम मोदी की अहम मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) से भी हुई और दोनों देशों के बीच पांच ट्रिलियन येन के इंवेस्टमेंट के साथ-साथ मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई.
समिट में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में हुआ समझौता
पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. बैठक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जापानी प्रधानमंत्री किशिदा से मिलकर बहुत खुशी हुई. भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. मोदी ने कहा कि दोनों देश रक्षा, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर, स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं बुनियादी ढांचे के विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और आगे बढ़ाने के लिए भी तैयार हूं.
तीसरे कार्यकाल में जापान को मिलेगी प्राथमिकता
इस बैठक में डिजिटल टेक्नोलॉजी के अलावा, हाई स्पीड रेल बुनियादी ढांचे जैसे रणनीतिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के साथ-साथ बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) , पी2पी (पीयर-टू-पीयर) और जी2जी (गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट) संबंधों और व्यापार को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. बता दें कि नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम किशिदा ने बधाई दी थी और पीएम मोदी ने इस पर आभार व्यक्त किया था. उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि तीसरे कार्यकाल में जापान के साथ द्विपक्षीय व्यापार और संबंधों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पानी संकट ने दिल्ली में बढ़ाया सियासत का पारा, AAP के खिलाफ कांग्रेस और BJP का मटकाफोड़ प्रदर्शन