UP Assembly Session : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारों करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाचा (शिवपाल सिंह यादव) को फिर गच्चा दे दिया गया.
30 July, 2024
UP Assembly Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक आम बात है, लेकिन मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. एक समय ऐसा भी आया जब पूरा सदन विधायकों के ठहाकों से गूंज उठा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुस्कुराए तो सीएम योगी आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंसने को मजबूर हो गए. दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के तंज का जवाब दिया तो सदन का माहौल हल्का हो गया.
अखिलेश यादव के फैसले पर कसा तंज
हुआ यूं कि नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारों करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाचा (शिवपाल सिंह यादव) को फिर गच्चा दे दिया गया. उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के उस फैसले पर तंज कसा जिसमें सिद्धार्थनगर स्थित इटवा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि इस पद पर शिवपाल सिंह यादव की नियुक्त की चर्चा कई महीनों से चल रही थी. इसी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई देता हूं आखिर आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.’
शिवपाल ने भी दिया उसी अंदाज में जवाब
सीट पर खड़े हुए SP के वरिष्ठ नेता शिवपाल ने योगी को जवाब देते हुए कहा- ‘देखिए हमको गच्चा नहीं मिला है. पांडेय जी बहुत सीनियर हैं. हम लोग समाजवादी हैं. आपकी (स्पीकर सतीश महाना) तरफ से भी हमने कहीं न कहीं कुर्सी की तरफ इशारा किया था. मेरी कुर्सियां बदलती रहीं. मैं कहना चाहता हूं तीन वर्ष मैं आपके संपर्क में रहा तो गच्चा तो आपने भी दिया.’ फिर क्या था शिवपाल सिंह यादव के इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. इस दौरान सीएम योगी भी ठहाके लगाते नजर आए.
इशारों में केशव प्रसाद मौर्य का किया जिक्र
शिवपाल सिंह यही पर नहीं रुके. उन्होंने योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब आपने (योगी आदित्यनाथ) गच्चा दिया तो आप पीछे चले गए और सपा आगे चली गई. अब देख लेना 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और आपके जो डिप्टी सीएम हैं वो आपको फिर गच्चा देंगे. शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे. दरअसल, उनका निशाना केशव प्रसाद मौर्य पर था.
यह भी पढ़ें : UP Monsoon Session: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 12,993 करोड़ का बजट किया पेश, जानिए बजट में क्या है आपके लिए खास