Giriraj Singh: नरेन्द्र मोदी की तीसरी सरकार में कपड़ा मंत्री बनाए गए गिरिराज सिंह को लगता है कि भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश की जा रही है.
19 June, 2024
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह बिहार में BJP के ‘फायर ब्रांड’ नेता माने जाते हैं. अक्सर बड़े मुद्दों पर विवादित बयानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने मुसलमानों के बायकॉट की बात खुले तौर पर कह दी है. दरअसल गिरिराज सिंह से पहले सीतामढ़ी से BJP सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान के बाद बिहार में सियासी पारा हाई है. देवेश चंद्र ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो ये कहते सुने जा रहे हैं कि, ‘अब हम यादवों और मुसलमानों का कोई काम नहीं करेंगे. इन्होंने हमें वोट नहीं दिया. ये हमारे पास आएंगे तो चाय-नाश्ता करा देंगे, लेकिन कोई काम नहीं करेंगे’
देवेश चंद्र के विवादित बयान पर क्या बोले गिरिराज
देवेश चंद्र ठाकुर के बयान के बाद बिहार की राजनीति में खासी प्रतिक्रिया हुई. RJD समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस बयान की आलोचना की. लेकिन इस बयान को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थन से राजनीति और गरमा सकती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘देवेश चंद्र ठाकुर की जो चिंता है वो बिल्कुल सही है. भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए इस्लामिक कट्टरपंथी गंभीरता से काम कर रहे हैं. हमें मिल-जुल कर सनातन को मजबूत करने की जरूरत है.’ सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि वो भी अपने संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों का काम नहीं करेंगे.
चुनावी नतीजों को बताया साजिश का संकेत
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके, बल्कि लोक सभा चुनाव के नतीजों को ही कथित साजिश से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर ही पता चल रहा है कि सनातन को कमजोर करने की कोशिश शुरु हो गई है. मुस्लिमों और यादवों को इस्तेमाल किया जा रहा है. वो राह भटक कर M.Y समीकरण के फेर में फंस गए हैं. यादवों को अपनी गलती का एहसास बाद में होगा कि यह कितनी खतरनाक स्थिति है. गिरिराज सिंह के मुताबिक लोक सभा चुनाव के नतीजों में BJP से विश्वासघात दिखता है. उन्होंने कहा कि, ‘NDA की 10 साल की सरकार में किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी हमें विश्वासघात ही मिला. अब ऐसे में हम ऐसे लोगों का साथ कैसे दें, जो रहते तो भारत में हैं पर उनको चिंता पाकिस्तान की होती है. इन लोगों ने मिलकर NDA को हराने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें : Amazon के ऑर्डर में कोबरा! पार्सल खोलते ही बेंगलुरु के कपल की निकली चीख; बाल-बाल बची जान