Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) (ASP) गठबंधन ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
09 September, 2024
Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) के अंतर्गत आगामी 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा. इसके लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के एलान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद सोमवार शाम को जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) गठबंधन ने दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस नई सूची में JJP के 10 तो ASP के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
JJP-ASP ने किया इन उम्मीदवारों का एलान
- विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
- पंचकूला सुशील गर्ग पार्षद
- अंबाला कैंट अवतार करधान सरपंच
- अंबाला सिटी पारुल नागपाल (ASP)
- पेहवा डॉ. सुखविंदर कौर
- कैथल संदीप गढ़ी
- नीलोखेड़ी कर्ण सिंह भुक्कल (ASP)
- गन्नौर अनिल त्यागी
- सफीदों सुशील बैरागी सरपंच
- गढ़ी सांपला-किलोई एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
- पटौदी अमर नाथ जेई
- गुरुग्राम अशोक जांगड़ा
- फिरोजपुर झिरका जान मोहम्मद
पहली लिस्ट में गठबंधन ने किया 19 प्रत्याशियों का एलान
वहीं, इससे पहले JJP-ASP गठबंधन ने 19 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था. उम्मीदवारों के नामों के एलान में JJP-ASP गठबंधन पहले ही बाजी मार चुका है, क्योंकि प्रदेश में सबसे पहले इसी गठबंधन में सूची जारी की थी. जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा गठबंधन के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है और इसके साथ ही सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं भी दी हैं.
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; यात्रियों के लिए की गई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था