6 January 2024
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे सभी राजनितिक पार्टियां सीटों पर चर्चा कर रही है। अब पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर टीएमसी का बयान सामने आया है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस के लिए उसका दिल खुला है। लेकिन अगर बातचीत से बात नही बनती है तो वो अकेले भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि कांग्रेस के लिए हमारा दिल खुला है। अब वो क्या करती है ये उस पर डिपेंड है। पश्चिम बंगाल में गठबंधन होगा या नहीं, इसका फैसला सोनिया गांधी और ममता बनर्जी करेंगी। स्थानीय कांग्रेस नेता क्या सोचते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी नेता के मुताबिक टीएमसी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से चार सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने पर विचार कर रही है।
आपको बता दें कि टीएमसी नेता का ये बयान हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के उस बयान के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी से सीट की भीख नहीं मांगेगी।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले 2001 के विधानसभा चुनाव, 2009 के लोकसभा चुनाव और 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।