28 February 2024
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से 2 मार्च से शुरू होगी, जहां धौलपुर से चलकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। यहां पर यात्रा 6 मार्च तक रहेगी। 7 मार्च को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जनसभा होगी और वहां से यात्रा गुजरात में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में पहुंचेगी। अपने अंतिम चरण में यात्रा महाराष्ट्र में तीन से चार दिन तक रहेगी।
केंद्र ने नहीं की हिमाचल प्रदेश की मदद: जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा के प्रचार के बावजूद दिसंबर 2022 में राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। हमारी सरकार बनने के कुछ समय बाद ही राज्य में भयानक आपदा आई। लाखों लोग विस्थापित हुए, जान-माल का नुकसान हुआ लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने कोई मदद नहीं की। कांग्रेस पार्टी और हिमाचल सीएम की मांग के बावजूद इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब भयंकर प्राकृतिक आपदा आने के बाद भी राज्य को केंद्र सरकार से कोई सहायता या राहत नहीं मिली।
मोदी की गारंटी, कांग्रेस की सरकार गिराओ:
हिमाचल में जनादेश के आधार पर एक राज्यसभा सीट हमारे लिए तय थी लेकिन अफसोस की बात है कि लॉटरी सिस्टम के आधार पर BJP के उम्मीदवार चुने गया। हमारा एक दल अभी शिमला में है, जो कांग्रेस के नाराज विधायकों से बात करके रिपोर्ट सौंपेगा, ताकि हम अपना आगे का फैसले ले सकें। हिमाचल की जनता ने PM मोदी को नकार कर कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था। जहां हम अपनी गारंटी लागू करने में लगे थे, वहीं मोदी जी अपनी गारंटी पूरी करने में लगे थे। मोदी जी की गारंटी है- कांग्रेस की सरकारों को गिराओ। लेकिन जनता ने कांग्रेस को जो जनादेश दिया है, हम उसके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे।