Himanta Biswa Sarma On Uniform Civil Code: भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू करेगी. यह कहना है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का.
15 May, 2024
Himanta Biswa Sarma On: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू करेगी. झारखंड के रामगढ़ में रैली में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर हम 400 सीटें पार करेंगे तो यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बन जाएगा, इसलिए मैं कांग्रेस भाइयों को बताना चाहता हूं कि 300 सीटों में पीएम मोदी फिल्म की शुरुआत की थी, जबकि 400 से ज्यादा सीटें आने पर BJP पूरी पिक्चर दिखाएगी.
Himanta Biswa Sarma On Uniform Civil Code: कई शादियों पर कसा तंज
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं हमेशा मुसलमानों के बीच जाता हूं और वहां जाकर मैं उन्हें बोलता हूं तीन-तीन शादी मत करो इन्हें बंद करो. तीन-तीन शादी का बात मत करो और क्या मुसलमान लोग बोलते हैं उनकी माताएं बहुत खुश होती हैं, सराहना करती हैं. इसका मतलब है कि मुस्लिम महिलाएं चाहती हैं कि मेरा पति तीन बार शादी न करें.
Himanta Biswa Sarma On Uniform Civil Code: बताया पहले क्यों नहीं बना UCC
उन्होंने कहा कि हमारे देश मे हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहिए। हमारे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड 50-60 साल पहले लागू हो जाना चाहिए था। लेकिन नरेन्द्र मोदी तब नहीं थे, इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं बना. अगर हम 400 सीटें पार करेंगे तो यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बन जाएगा, इसलिए मैं कांग्रेस भाईयों को बताना चाहता हूं, 300 सीटे में मोदी जी ने पिक्चर शुरू किया है, 400 से ज्यादा सीटों से बीजेपी पूरी पिक्चर दिखाएगी.
Himanta Biswa Sarma On Uniform Civil Code:10 सीटों पर तीन चरणों में होगी मतदान
यहां पर बता दें कि झारखंड की 14 में से चार लोकसभा सीटों- खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू पर 13 मई को वोटिंग हुई थी, जबकि बाकी 10 लोकसभा सीटों पर अगले तीन चरणों 20, 25 मई और एक जून को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ओपन-कास्ट माइनिंग से घर खोने वालों का चुनाव बहिष्कार