Sanjay Raut: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि मौजूदा NDA सरकार लंबे समय तक केंद्र में नहीं टिकेगी.
06 July, 2024
Sanjay Raut: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर शनिवार को हमला करते हुए शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार लंबे समय तक नहीं टिक पाएगी. राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे तूफान और देश भर में हो रही घटनाओं को देखें तो ऐसा लग रहा है कि NDA सरकार नहीं बचेगी. ध्यान दें कि चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और उनकी पार्टियां अंदर से नाखुश हैं. लोकसभा के परिणाम जब से जारी हुए हैं तब से विपक्षी दल के नेता NDA सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव ने की थी भविष्यवाणी
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने दावा किया था कि मौजूदा टर्म की मोदी सरकार बहुत कमजोर है. उन्होंने ये भी दावा किया कि केंद्र सरकार अगले महीने अगस्त में गिर जाएगी. दरअसल
, इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को महज 243 सीटें ही मिली हैं. वहीं. NDA को इस बार के चुनाव में 293 सीटें मिली जो बहुमत से महज 21 सीटें ही ज्यादा है. इस बार केंद्र में BJP अपने सहयोगियों के दम पर सरकार बना पायी है.
4 जून को बनी है मोदी सरकार
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी हुए थे, लेकिन इस बार के चुनाव में 400 पार के नारे को BJP सच नहीं कर सकी. BJP को इस चुनाव में 240 सीटें ही मिलीं. सत्तारूढ़ NDA ने 291 तो विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें अपने नाम की. ऐसे में विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है.
यह भी पढ़ें: क्यों फरार था ‘भोले बाबा’ का खास देव प्रकाश मधुकर? अब सामने आया चौंकाने वाला राज