Lok Sabha Election 2024: जम्मू लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का चुनाव जारी है. राजौरी के कुछ इलाकों में महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: जम्मू लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का चुनाव जारी है. राजौरी के कुछ इलाकों में महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन फिर भी जनजातीय महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर तीन किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान केंद्र पर पहुंच रही हैं. जम्मू कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए खानाबदोश बकरवाल समुदाय की सभी महिलाएं कालाकोटे के बाली भवन गांव पहुंची.
परिवार के साथ वोट डालने पहुंची
महिलाओं ने बताया कि हमने सुबह सुबह अपना सब काम करा अब अपने परिवार के साथ वोट डालने जा रहे हैं, वोट की कीमत कोई दे नहीं सकता. मगर वोट बहुत कीमती चीज़ है,यह हम सब का अधिकार है. बता दें कि जम्मू लोकसभा सीट देश भर के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 88 निर्वाचन सीटों में से एक है जहां शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.
बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग सुबह से ही जारी है. इसे देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. असम और पश्चिम बंगाल के जिन सीमावर्ती गांवों में वोटिंग हो रही है, वहां खास बंदोबस्त किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में बालुरघाट लोकसभा सीट में पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ये खास तौर से सीमा बाड़ के पार रहने वाले भारतीयों के लिए हैं. बीएसएफ ने दोनों देशों के बीच बाड़ वाले इलाकों में रहने वाले वोटरों के लिए खास बंदोबस्त किए हैं.
यह भी पढ़ें : Kaam Ki Khabar: मई में कुल कितने दिन बैंक रहेंगे बंद? कब-कब रहेगा Dry Day; यहां नोट करें पूरी लिस्ट