Swati Maliwal : दिल्ली की राजनीति में स्वाति मालीवाल के नाम पर मुद्दा गरमाया हुआ है. कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई थी.
16 May, 2024
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Aam Aadmi Party Rajya Sabha member Swati Maliwal) के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर मारपीट का मुद्दा गरमाया हुआ है. आरोप है कि कुछ दिनों पहले ही AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई थी. अब BJP ने इसे मुद्दा बना दिया है. AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में इस बात को स्वीकारा और लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस वक्त स्वाति मालीवाल कहां हैं? इस बात का कोई अता-पता नहीं है. जहां एक ओर BJP मांग कर रही है कि स्वाति मालीवाल के मामले में जांच की जाए और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं.
Swati Maliwal : महिला आयोग को ATR सौंपेगी दिल्ली पुलिस
वहीं, जब स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला सियासी रंग लेने लगा तो राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया. राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को ATR (एक्शन टेकन रिपोर्ट) राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपनी है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग NCW ने 3 दिन के अंदर दिल्ली पुलिस को ATR देने के लिए कहा था.
Swati Maliwal : BJP का AAP पर जोरदार प्रदर्शन
दिल्ली में आगामी 25 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच स्वाति मालीवाल के मुद्दे को लेकर BJP सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. AAP को महिला सुरक्षा के नाम पर घेरा जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार (16 मई) को दिल्ली भाजपा की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया और AAP को महिला विरोधी बताया गया.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीयों को लेकर जताई चिंता, कहा – राजनीति में आपकी उचित भागीदारी नहीं